संस्कृत शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राम भूषण बिजल्वाण बने संस्कृत अकादमी में सदस्य

News Hindi Samachar
देहरादून: प्रदेश के सभी संस्कृत महाविद्यालयों-विद्यालयों के शिक्षकों ने संस्कृत महाविद्यालय-विद्यालय शिक्षक संघ-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुरुरामराय संस्कृत महाविद्यालय देहरादून के प्राचार्य डॉ राम भूषण बिजल्वाण के उत्तराखंड शासन में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार का सम्मानित सदस्य बनने पर खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद किया। संस्कृत अकादमी में सदस्य नामित होने पर डॉ बिजल्वाण ने कहा कि संस्कृत के विकास के लिए शासन प्रशासन के साथ अच्छा सामंजस्य बिठाकर कार्य करने की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है आगे कहा कि  यह केवल मेरा नहीं बल्कि प्रदेश के सभी संस्कृत शिक्षकों का सम्मान है। डॉ बिजल्वाण ने विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन-प्रशासन के सभी सचिव, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है साथ ही संस्कृत शिक्षा के उन्नयन में लगे सभी गुरुजनों एवं  प्रदेश के समस्त संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालयो का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Next Post

शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग एकेडमी ने स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते 6 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक

देहरादून: शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग एकेडमी ने 21वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में 6 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक जीते। 25 निशानेबाजों ने नॉर्थ जोन शूटिंग इवेंट के लिए क्वालिफाई किया l सिनीयर वर्ग में आर एस राणा , अंकुर रौतेला , लक्षीत राणा, मनजीत सिंह, आशीश, वेशाली, उदित,आराधना, यशसवी […]

You May Like