सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग किया जाए: मुख्य सचिव

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनएचएआई और बीआरओ को अपने अधिकार क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट के प्रयोग के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभागों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए गए।मुख्य सचिव ने विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग इसके लिए उपयुक्त प्लास्टिक वेस्ट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्तर पर भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के मानकों के अनुरूप उचित मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे। पीएमजीएसवाई भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग करता रहेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु एवं अपर सचिव विनीत कुमार सहित,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,वन विभाग,एनएचएआई, पीएमजीएसवाई,शहरी विकास विभाग एवं बीआरओ के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

मुख्य विकास अधिकारी ने 30 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं तथा 30 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागों को योजनाओं की प्रगति अभी से बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत व्यय करने […]

You May Like