सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत

News Hindi Samachar

नैनीताल: नरेंद्रनगर मार्ग पर  देर रात गुजराड़ा में खाई में गिरी कार में जख्मी व्यापारी ने जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम को इसी कार में सवार एक और व्यापारी का शव मिला, इसे नरेंद्रनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसआई मनीष नेगी के मुताबिक डोईवाला के दो व्यापारी अपनी कार से घूमने के लिए नरेंद्रनगर पहुंचे थे। वापसी में उनकी कार बेकाबू होकर गुजराड़ा में करीब 400 मीटर खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही फौरन एसडीआरएफ के साथ पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.  रात कार में सुशील रावत जख्मी हालत में मिला, जिसे जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुबह फिर से एसडीआरएफ ने पुलिस के साथ घटनास्थल की जांच की, तो कार से कुछ दूरी पर उन्हें संजय बजाज का शव मिला. एसएसआई ने बताया कि शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया कि दोनों मृतक डोईवाला के निवासी थे और वह पेशे से व्यापारी थे।

Next Post

अनियंत्रित होकर पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, एक गंभीर

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी। इस़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उसका […]

You May Like