सतपाल महाराज रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में उतरे

News Hindi Samachar

हरिद्वार। सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में गुटबाजी और सिरफुटव्वल का दौर शुरू हो गया है। इसने पार्टी को असहज कर दिया है और साथ ही विपक्ष को बैठे बिठाये मुद्दा दे दिया है। विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं के मामले में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आगे आने के बाद अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी समर्थन में खड़े हो गए हैं। इससे प्रदेश की सियासत फिर गरमाने के आसार हैं।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उमेश शर्मा साथी विधायक हैं। ऐसे में उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए वो पार्टी फोरम पर इस मामले को उठाएंगे। दरअसल, कुछ दिन पहले रायपुर विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं हो गई थी। जिसके बाद से जिला संगठन के तमाम नेता रायपुर विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, विधायक ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले चार सालों से उनकी अनदेखी की जा रही है। यही नहीं, इस मामले को लेकर विधायक कई बार अपनी पीड़ा को प्रदेश संगठन समेत मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के सम्मुख उठा चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को लेकर चल रहे विवाद पर सतपाल महाराज ने कहा कि वो उनके साथी हैं और विधायक भी हैं। ऐसे में उनकी बात को पार्टी के फोरम में रखा जाएगा। क्योंकि किसी भी विधायक के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, बल्कि विधायक का सम्मान होना चाहिए। लिहाजा जो भी उनकी व्यथा है पार्टी फोरम पर रखें और कोई भी काम दुर्भावना से नहीं किया जाना चाहिए। यही नहीं, सतपाल महाराज ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर समर्थन करते हुए कहा कि, हरक सिंह रावत ठीक कह रहे हैं।

Next Post

अरविंद केजरीवाल के वादे पर फैसला लेने के लिये दिल्ली सरकार को मिला समय

#दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस घोषणा को लागू करने पर फैसला करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया, जिसमें कहा गया था कि अगर कोई गरीब किरायेदार कोविड-19 महामारी के दौरान किराया देने में असमर्थ है, तो सरकार इसका भुगतान […]

You May Like