सरस मेले में उत्पादों का जाएजा लेेने पहुंचे राज्यान

News Hindi Samachar
देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को ऋषिकेश के मुनिकीरेती में आयोजित सरस मेले में पहुंचे। उन्होंने मेले में लगे स्टॉल का जायजा लिया। साथ ही यहां पर लाए गए जैविक उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि बीते तीन अक्तूबर को मेला शुरू हुआ था जो 12 अक्तूबर तक चलेगा। मेले में प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आए हुए स्वयं सहायता समूह की ओर से पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाए गए हैं, जो मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में 19 राज्यों के 116 स्वयं सहायता समूह के करीब 313 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड से 81 स्वयं सहायता समूह के 243 सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा अन्य 18 राज्यों के 35 स्वयं सहायता समूह के लगभग 70 सदस्य और टिहरी जनपद के 18 स्वयं सहायता समूह के लगभग 53 सदस्य शामिल हैं।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, युवाओं के हित के लिए सरकार संकल्पित होकर कर रही कार्य

देहरादून : एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव -2023 कार्यक्रम में ‘रोजगार प्रयाग पोर्टल’ लॉन्च किया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य में एक ही पोर्टल पर रोजगार […]

You May Like