सीएम ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

News Hindi Samachar

हल्द्वानी। राज्य स्थापना दिवस के दूसरे दिन आज हल्द्वानी में अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष रूप से इन कार्यक्रमों के लिए हल्द्वानी पहुंचे हैं। शहर के मिनी स्टेडियम में रोजगार मेले के उद्घाटन के साथ राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीदों के परिजनों, राज्य आंदोलकारियों, आर्मी के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा रोजगार मेला, स्वयं सहायता समूह के स्टाल भी लगाए गए हैं। आपदा के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है

Next Post

दृढ इच्छाशक्ति व हुनर के आगे दिव्यांगता आड़े नहीं आ सकतीः दीपा

मसूरी। हिमालयन कार रैली में प्रतिभाग कर रही पैरा ओलंपिक में पहली भारतीय महिला मेडल विजेता दीपा मलिक ने कहा कि मुझे लोग खेलों के माध्यम से जानते है लेकिन मेरा मुख्य शौक वाहन चलाना रहा है। वर्तमान में पैरा ओलंपिंक समिति की अध्यक्ष भी हूं। उन्होंने कहा कि मै […]

You May Like