स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट
देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य की पंचम विधानसभा के मानसून सत्र एवं उसकी तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच विस्तार से चर्चा वार्ता हुईद्य वहीं प्रदेश के विकास से संबंधित विषयों पर भी बातचीत हुई।