1.534 किलोग्राम चरस के साथ अंतरराज्यीय सौदागर गिरफ्तार

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: कुमाऊं एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने नैनीताल जनपद के खनस्यूं थाना इलाके से अंतरराज्यीय चरस सौदागर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। एएनटीएफ ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुमाऊं एसटीएफ के सीओ सुमित कुमार पांडेय ने बताया कि एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी। कुमाऊं के नैनीताल जनपद इलाके में भारी मात्रा में चरस की तस्करी की जा रही है। प्रकरण को लेकर टीम सजग थी कि मंगलवार की देर रात्रि टीम को खबर मिली कि चरस तस्कर खनस्यूं थाना इलाके में चरस की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एएनटीएफ की टीम ने थाना खनस्यूं इलाके के सिमलिया मोड़ में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इसी दौरान एक युवक टीम को आता हुआ दिखाई दिया, जब रोकने का प्रयास किया। वह भागने की कोशिश करने लगा जिस पर टीम ने घेराबंदी कर राजेंद्र मेवाड़ी उर्फ राजू कालाआगर थाना खनस्यूं को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के कब्जे से एक किलो 534 ग्राम चरस बरामद की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पर्वतीय इलाकों से चरस की खेप लेकर पिछले कई सालों से हल्द्वानी-काठगोदाम इलाके में आकर विद्यार्थियों को महंगे दामों पर मुहैया कराता है। इस दौरान टीम ने अंतरराज्यीय चरस तस्कर को नैनीताल पुलिस के सुपुर्द कर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज करवाया है।

Next Post

डिग्री कॉलेज में प्रोफेसरों की संख्या बढ़ाने की उठाई मांग

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बेहताशा छात्र संख्या के हिसाब से प्रोफेसरों की संख्या कम होने का मुद्दा उठाते हुए छात्रा उपाध्यक्ष ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शासन-प्रशासन से प्रोफेसरों की संख्या बढ़ाने की मांग की। आगाह किया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन […]

You May Like