बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में मिले कोरोना के 13,086 नए मरीज

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 13,086 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 12,456 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 91 हजार 933 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.53 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 14 हजार 475 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 51 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

कार अलकनंदा नदी में गिरी, दो की मौत

गोपेश्वर: बदरीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी के पास रडांग बैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस कार में दो महिला और एक पुरुष सवार थे। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह जानकारी एसडीआरएफ पांडुकेश्वर के आरक्षी मंगल सिंह ने दी। […]

You May Like