राज्य लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 परीक्षा में 17 नायब तहसीलदारों ने हासिल की सफलता 

News Hindi Samachar

देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 परीक्षा में 17 नायब तहसीलदारों ने सफलता हासिल की है। यह सभी पीसीएस बन गए हैं। पारदर्शी परीक्षा से 30 से 40 फीसद प्रतिभावान युवाओं ने एक नहीं बल्कि दो से चार नौकरी की परीक्षा पास की है। अकेले राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में 448 युवाओं ने दो से ज्यादा नौकरी की परीक्षा पास की है। पीसीएस परीक्षा में पहले से नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ईओ, शिक्षक जैसे पदों पर कार्यरत अभ्यर्थियों ने एसडीएम, डीएसपी, वित्त अधिकारी आदि शीर्ष पदों की परीक्षा पास की है।

इसी तरह, आबकारी निरीक्षक पंकज भट्ट, अधिशासी अधिकारी वैभव कांडपाल, समीक्षा अधिकारी मुकेश जोशी, बिजनौर में प्रशिक्षु एसडीएम आकांक्षा गुप्ता, अक्षिता भट्ट, नायब तहसीलदार रोबिन राणा, अलकेश नौडियाल आदि ने एसडीएम समेत शीर्ष पदों की परीक्षा पास की है। वहीं, प्रतिभावान सोनिया सिंह, सौम्य गर्ब्याल, अनिल रावत जैसे युवाओं की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने पहले ही प्रयास में पीसीएस पास की है।

Next Post

देश का पहला सीसीटीवी कवर्ड छावनी परिषद बनेगा नैनीताल, लगाए जायेंगे 200 कैमरे

छावनी क्षेत्र में लगाई जाएंगी 300 एलईडी लाइट्स, 100 सोलर लाइट्स, 60 फ्लड लाइट  नैनीताल। वर्ष 1878 में स्थापित हुआ नैनीताल का छावनी परिषद शीघ्र ही देश का पहला सीसीटीवी कवर्ड छावनी परिषद बनेगा। त्रिनेत्र अभियान के तहत छावनी परिषद प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी की जा चुकी है। […]

You May Like