कुंभ मेले के लिए सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान व एसडीआरएफ के लिए 20 करोड़ रु. की स्वीकृति

News Hindi Samachar

देहरादून:  कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान तथा एसडीआरएफ हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 20 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही जनरल टैंटेज कार्य हेतु 11 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 4 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति प्रदान की, तथा नगर निगम ऋषिकेश में सॉलिड वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हेतु 2 करोड़ 89 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 16 लाख की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत 23 सैक्टरों में प्रस्तावित चिकित्सा व्यवस्थाओं के कार्य हेतु 27 करोड़ 43 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ 97 लाख की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।

Next Post

प्रदेश में हाडकपानें वाली सर्दी शुरू

-शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बूंदा बांदी -दिन भर सूरज ने खेली आंख मिचैली -मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में जताई ओलावृष्टि की संभावना देहरादून:  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित शनिवार को, डोईवाला, रायवाला, मसूरी, बडकोट, रुद्रप्रयाग, चमोली, श्रीनगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित राज्य के अधिकतर इलाकों […]

You May Like