आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला आज, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद होगी आमने-सामने

News Hindi Samachar

नई दिल्ली।  पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो दोनों की नजरें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर टिकी होंगी। पिछले पांच मैचों में हैदराबाद का जीत-हार का अनुपात 3-2 है। इस मुकाबले में दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की संभावना है।

सनराइजर्स और पंजाब दोनों ने चार-चार मैच में समान दो जीत दर्ज की हैं और दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों उन तीन टीमों में शामिल हैं जिनके चार-चार अंक हैं और दोनों की नजरें जीत हासिल करके तालिका में अपनी स्थिति सुधारने पर लगी हैं। सनराइजर्स की टीम ने अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा सत्र में ज्यादातर मौकों पर उसके बल्लेबाजों ने प्रभावित किया लेकिन पंजाब की बल्लेबाजी में अपेक्षाकृत इतनी मजबूती नहीं दिखाई दी है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के दौरान सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया, जबकि शुक्रवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी टीम ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्कराम जैसे बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है और टीम को तेज शुरुआत दिलाई है।

शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी में पंजाब के पास भी बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान धवन के अलावा अन्य किसी के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई है। पंजाब को अपने भारतीय खिलाड़ियों प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दरअसल पंजाब के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अंकुश रखने की चुनौती होगी।

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग का 23वां मैच मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।  मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

Next Post

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली 'Z' कैटगरी की सुरक्षा

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को ‘Z’ कैटगरी की सुरक्षा दी गई है।  IB से मिले इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने CEC राजीव कुमार को ‘Z’ कैटगरी का सुरक्षा कवर दिया है। जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसी IB की रिपोर्ट के आधार पर राजीव कुमार को […]

You May Like