कुम्भ में हर की पौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर किए जा रहे 256 आस्था कलश स्थापित

News Hindi Samachar

हरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ में हर की पौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर 256 आस्था कलश स्थापित किए जा रहे हैं। इन कलश में श्रद्धालुओं को अपने पुराने वस्त्रों को विसर्जित करने के लिए संदेश दिया जाएगा। जिससे कि श्रद्धालुगण अपने पुराने वस्त्र गंगा जी में ना विसर्जित करें। प्रायः देखा गया है कि श्रद्धालुगण अपने पुराने वस्त्रों को तमाम गंगा घाटों पर फेंक देते थे, जिससे इन वस्त्रों से गंगा प्रदूषित होती थी। नमामि गंगे योजना के तहत इस तरह के 256 आस्था कलश तमाम घाटों पर स्थापित किए जा रहे हैं। मेला नियंत्रण भवन में मेला अधिकारी दीपक रावत ने आस्था कलश का जायजा लिया और इसे मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा भी मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी ने की गवर्नमेंट स्कूल एडोप्शन प्रोग्राम के सम्बंध में सीएसआर सहभागियों के साथ बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में गवर्नमेंट स्कूल एडोप्शन प्रोग्राम के सम्बंध में एक बैठक सीएसआर सहभागियों के साथ की। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने सभी औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की विस्तार से जानकारी दी और इस पर इण्डस्ट्रीज […]

You May Like