हरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ में हर की पौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर 256 आस्था कलश स्थापित किए जा रहे हैं। इन कलश में श्रद्धालुओं को अपने पुराने वस्त्रों को विसर्जित करने के लिए संदेश दिया जाएगा। जिससे कि श्रद्धालुगण अपने पुराने वस्त्र गंगा जी में ना विसर्जित करें। प्रायः देखा गया है कि श्रद्धालुगण अपने पुराने वस्त्रों को तमाम गंगा घाटों पर फेंक देते थे, जिससे इन वस्त्रों से गंगा प्रदूषित होती थी। नमामि गंगे योजना के तहत इस तरह के 256 आस्था कलश तमाम घाटों पर स्थापित किए जा रहे हैं। मेला नियंत्रण भवन में मेला अधिकारी दीपक रावत ने आस्था कलश का जायजा लिया और इसे मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने की गवर्नमेंट स्कूल एडोप्शन प्रोग्राम के सम्बंध में सीएसआर सहभागियों के साथ बैठक
Mon Feb 22 , 2021
You must be logged in to post a comment.