यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक हुई 26वीं गिरफ्तारी

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए आरआईएमएस कंपनी लखनऊ के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यूकेएसएसएससी मामले में एसटीएफ की यह 26वीं गिरफ्तारी है। एसटीएफ जानकारी के अनुसार यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब आरआईएमएस कम्पनी के मालिक राजेश चौहान के बाद उसके कर्मचारी प्रदीप पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल और अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है। दूसरा गिरफ्तार आरोपित प्रदीप पाल भी आरआईएमएस का कर्मचारी था जो लम्बे समय से आयोग में कार्यरत था। इसके द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया और अपने साथियों की मदद से परीक्षार्थियों को लाखों रुपये में बेचा गया था।
Next Post

स्टोन क्रशर पर हुई लूट में शामिल तीन दबोचे, चार फरार

हरिद्वार: जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रशर में बीती 21 अगस्त को हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्सर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया 21 अगस्त की […]

You May Like