27 जुलाई को होगी मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार 27 जुलाई को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। सचिवालय स्थित विश्व कर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम पांच बजे से यह बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में दो दर्जन तक प्रस्ताव आ सकते हैं। कैबिनेट हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हरी झंडी दे सकती है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार ने अक्तूबर से पहले हर हाल में चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। पहले कुंभ और कोविड और अब कावंड़ के चलते यह चुनाव नहीं हो पाए थे। इसके साथ ही ई वाहन व ई चार्जिंग पालिसी, सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स के कर्मचारियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश, नर्सिंग नियमावली में संशोधन आदि कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
Next Post

भारी बारिश के बाद भूस्खलन से उत्तराखंड के कई जिलों में यातायात ठप, जगह-जगह फंसे यात्री

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से कई जिलों में यातायात ठप हो गया है। नेशनल हाईवे सहित आंतरिक सड़कों पर मलबा आने से ट्रैफिक बाधित हुआ है। सड़कें बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने […]

You May Like