47 प्रतिशत घरों तक नल से पहुंचा जलः प्रहलाद पटेल

News Hindi Samachar

देहरादून। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 47 प्रतिशत घरों तक पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। यह योजना लागू होने के दौरान राज्य में नल से जल का कवरेज महज सात प्रतिशत था।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी 2022 तक जल शक्ति अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में असंभव से दिखने वाले काम समय सीमा के भीतर पूरे हो रहे हैं। बताते चलें कि केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर हैं, इस दौरान जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की समीक्षा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि पेयजल कर्मियों की चुनाव ड्यूटी न लगाए। ताकि जल जीवन मिशन के काम प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि पानी वैसे भी हर इंसान के लिए जरूरी है। पानी के बिना संसार का कोई प्राणी जीवित नही रह सकता। इसकी आपूर्ति बाधित न हो इसका हर स्तर पर ध्यान रखा जाएगा। दो दिवसीय प्रवास के दौरान कामों की समीक्षा के बाद केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री हिमालयी राज्यों के प्रवास पर हैं, जहां वह केंद्र और राज्य सरकार के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। देहरादून पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री पह्लाद पटेल ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि साल 2019 में जल शक्ति अभियान की शुरूआत की गई थी। उस समय राज्य में मात्र 8 फीसदी, जगहों पर जल की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन 15 अगस्त 2019 के बाद से वर्तमान समय तक प्रदेश के 47 फीसदी लोगों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जा चुका है। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद इस अभियान में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन जो लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है उस लक्ष्य को तय समय पर पूरा किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।

Next Post

अपराध बढ़ने की आशंका को देखते हुए रात्रि गस्त बढ़ाने के निर्देश

देहरादून। सर्दी के मौसम में अपराध बढ़ने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसपी व सीओ को निर्देशित किया कि रात्रि गश्त ड्यूटी को प्रत्येक दिन ब्रीफ किया जाए। कहा […]

You May Like