जन जागरूकता शिविर में 50 कार्मिकों ने किया रक्तदान

गोपेश्वर: स्वास्थ्य विभाग चमोली के सहयोग से शनिवार को टीएचडीसी की ओर से सियासैण पीपलकोटी में रक्तदान एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया।

टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए हम सबको को रक्तदान कर अपना धर्म अवश्य निभाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने टीएचडीसी से रक्तदान करने वाले कार्मिकों का आभार जताया।

टीएचडीसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत त्रिपाठी ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है। नियमित रक्तदान से कैंसर और हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारी की आशंका कम रहती है।

रक्तदान शिविर में सीनियर लैब टेक्नीशियन डीडी मंडल ने बताया कि रक्तदान के बाद रक्त की जांच की जाती है और यदि इसमें कोई बीमारी निकलती है तो संबंधित रक्तदाता को इसकी जानकारी देकर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के स्वयं को तो फायदा मिलता ही है अपितु एक यूनिट रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान भी बचायी जा सकती है।

इस दौरान टीएचडीसी के डीजीएम एसबी प्रसाद, सीनियर कंसलटेंट एसएस भंडारी, पैरामेडिकल जगमोहन सिंह, नर्सिंग स्टाफ विश्वेश्वर देवी, लैब टैक्नीशिन एकता गुसाई, सरिता, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक महेश देवराडी, स्वास्थ्य शिक्षा सूचना संचार प्रबंधक उदय रावत, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विपिन कुमार मालगुडी आदि मौजूद थे।

Next Post

कश्मीरी में टारगेट किलिंग पर ब्राह्मणों में आक्रोशए किया मौन प्रदर्शन

देहरादून:  ब्राह्मण समाज महासंघ के घटक संगठनों ने शनिवार को गांधी पार्क में कश्मीरी ब्राह्मणों पर जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग के विरोध में मौन विरोध -प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार से कश्मीरी ब्राह्मणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस अवसर पर महासंघ के […]

You May Like