50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार

News Hindi Samachar

रुद्रपुर:  गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड की टीम ने रुद्रपुर खेड़ा से किच्छा निवासी इजात खान को 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दुकान में प्रतिबंधित मांस बेच रहा था। स्क्वॉयड ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

स्क्वॉयड को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुद्रपुर के खेड़ा वॉर्ड-18 में एक दुकान में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। जब पुलिस ने दुकान में छापेमारी की तो दुकान से 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है।

जिसपर टीम द्वारा आरोपी इजात खान निवासी इंदिरा नगर किच्छा को गिरफ्तार किया गया है।

Next Post

सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल

रुद्रपुर: हरियाणा में होने वाले अंडर-16 नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए सोमवार को उत्तराखंड हॉकी एसोसिएशन ने टीम चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया. इसमें प्रदेश भर से 44 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान हॉकी एसोसिएशन के सचिव किशोर बाफिला भी मौजूद रहे। नेशनल हाकी चैंपियनशिप के लिए […]

You May Like