देश में कोरोना के 5,108 नए मरीज मिले, 19 की मौत

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 5,108 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 5,675 है। जबकि कोरोना संक्रमित 19 संक्रमितों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 39 लाख 36 हजार 092 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 45 हजार 749 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3.55 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 89 करोड़ 02 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

नवजात के शव बरामदगी के मामले पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव बरामदगी मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, 72 घण्टे बीतने पर नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि नौ सितम्बर को गौला नदी किनारे […]

You May Like