73वें जन्मदिन पर लोकगायक नेगी ने नीलकंठ में किया जलाभिषेक

News Hindi Samachar

ऋषिकेश। प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने परिवार सहित नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का गुरुवार को 73वां जन्मदिन था। जन्मदिन के पश्चात वह शुक्रवार को पत्नी उषा नेगी की व अन्य परिवारजनों के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर के पुजारी शिवानंद गिरि ने उन्हें मंदिर में जलाभिषेक करवाया। मंदिर के गर्भ गृह में पूजा- अर्चना के पश्चात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने मंदिर के प्रबंधक महंत सुभाष पुरी से भेंट की। इस अवसर पर महंत सुभाष पुरी ने नरेंद्र सिंह नेगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लोक संस्कृति के कार्यों के लिए उत्तरीय ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Next Post

ट्रक खाई में गिरा चालक और क्लीनर घायल

टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात धौलधार में रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में पलट गया, जिसमें चालक और क्लीनर घायल हो गये। पुलिस ने ट्रक की बॉडी काटकर अंदर फंसे चालक को डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद बामुश्किल बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

You May Like