कारमांता शहर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार पुलिस अधिकारियों की मौत

News Hindi Samachar

बोगोटा। लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत के कारमांता शहर में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर कारमांता शहर के ऊपर गिर गया। इस हादसे में चार पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख जनरल विलियम रेने सलामांका और रक्षा मंत्री इवान वेलास्केज़ के संयुक्त एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,हेलीकॉप्टर काकेशिया-मेडेलिन-तुलुआ मार्ग को कवर कर रहा था। इस दौरान यह रडार से गायब हो गया। सलामांका ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जायेगी। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। पेट्रो ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, इस हादसे में मारे गये पुलिस अधिकारियों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

Next Post

सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के हितों में बड़ा फैसला लिया है। 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया है। ये परीक्षा फिर से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा 6 महीने के अंदर दोबारा […]

You May Like