युवती को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने, दो बार जबरन गर्भपात कराने, सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें युवती ने विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग ने उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, दो बार जबरन गर्भपात कराने, सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपित को सोमवार को गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

सभी विभाग 2025 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से बनाएं कार्य योजना : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की मुहिम में मित्र पुलिस के साथ सभी विभागों को अभी से अपने-अपने लक्ष्य को लेकर बेस्ट प्रैक्टिस का कार्य प्रारंभ करना होगा। देवभूमि की पहचान अलग है। इसलिए मित्र पुलिस आमजन को सरकार की […]

You May Like