अपर मेलाधिकारी ने नगर आयुक्त के साथ किया अखाडों के शाही स्नान प्रवेश मार्ग स्थल व घाटों का निरीक्षण

News Hindi Samachar

हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला डा. ललित नारायण मिश्र ने नगर आयुक्त जयभारत सिंह के साथ कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीसीआर क्षेत्र में अखाडों के शाही स्नान प्रवेश मार्ग स्थल और हर की पैडी व आसपास के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होने इस क्षेत्र में पडे स्क्रैप को जल्द से जल्द हटाने और साफ सफाई कराने का निर्देश यूपीडीसीसी के अधिकारियों को दिया।
अपर मेलाधिकारी ने दीनदयाल पार्किंग मार्ग पर सडक पर लगी हुई दुकानें दोबारा न लगें इसकी निगरानी करने की हिदायत दी। उन्होने हर की पैडी से सटे अन्य घाटों का भी निरीक्षण कर घाटों व रेलिंग को भी देखा। घाटों पर लटकते तारों को हटवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी दिखने पर उन्होने संबंधित से हर दो घंटे में सफाई कराना सुनिश्चित करने को कहा। रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान उन्होने गददे, रजाई होने की भी जानकारी ली। इसी क्रम में अपर मेलाधिकारी ने गउघाट स्थित पुल पर टूटी रेलिंग को ठीक कराने का निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया और सडक को ठीक कराने व गडढे भरवाने को भी कहा। उन्होने यहां पर बन रहे नये गेट के कार्य के प्रगति की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली।
अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने सुभाष घाट पर दुकानदारों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया, साथ ही दोबारा ऐसा न करने की कडी चेतावनी भी दी। इसके बाद उन्होने नाईसोता घाट पर नाईयों को नगर निगम की ओर से जारी अनुमति पत्र देखा और कूडे को कूडापात्र में डालने को कहा ऐसा न होने पर चालान काटने को कहा।
हर की पैडी पर श्री गंगा सभा के निर्माणाधीन कार्यालय का भी निरीक्षण कर कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से कराने का निर्देश दिया। ब्रहमकुंड की टूटी सीढियों को अविलंब ठीक कराने को कहा। मालवीय घाट पर बन रहे मीडिया मंच व वाच टावर, स्थाई पुलों, शाही स्नान के लिए बन रहे रैंप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट शशांक सक्सेना, यूपीडीसीसी के अपर सहायक अभियंता सुनील उप्रेती सहित नगर निगम व संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

अल्मोडा जनपद को महाराज ने दी 2,230.56 लाख की योजनाओं की सौगात

-राज्य में धार्मिक सर्किटों की श्रृंखला बनने से पर्यटन और तीर्थाटन को मिलेगा बढ़ावाः सतपाल महाराज अल्मोडा। प्रदेश सरकार पर्यटन को बढावा देने लिए एक ओर जहां सभी जनपदों में थीम बेस्ड नये गन्तव्य स्थल विकसित कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर हम विभिन्न आध्यात्मिक सक्रिटों का निर्माण कर […]

You May Like