सीएम कार्यालय के अपर सचिव मुकेश थपलियाल हुए रिटायर

News Hindi Samachar

सीएम समेत स्टाफ ने दी विदाई, कार्यशैली की प्रशंसा की

देहरादून। अपर सचिव मुख्यमंत्री मुकेश थपलियाल सोमवार को 39 साल की सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय के अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुकेश थपलियाल को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर बधाई दी और उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केश थपलियाल एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अधिकारी थे। उन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और पूर्ण क्षमता के साथ निर्वहन किया। मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपर सचिव मुकेश थपलियाल की कार्यशैली की प्रशंसा की।

मुकेश थपलियाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि 39 साल की सेवा के दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में सेवा करने का अवसर मिला। नौकरी के दौरान सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का हमेशा सहयोग मिला। उन्होंने सेवाकाल के दौरान साथ कार्य करने वाले कार्मिकों का भी हमेशा सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Next Post

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने पीएम मोदी से की मुलाकात

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की यात्रा का उद्देश्य  होलनेस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि  व्यापार तथा उद्योग के नेताओं के साथ भी करेंगे बातचीत  नई दिल्ली। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस चार दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं। ऐसे में […]

You May Like