एडवांस्ड मेडिकल केयर सेन्टर द्वारा किया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

News Hindi Samachar

हरिद्वार। पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर, हरिद्वार में एडवांस्ड मेडिकल केयर सेन्टर द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ ओ.पी. वर्मा द्वारा 266 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जांच के दौरान 45 रोगियों को मोतियाबिंद के लेंस आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। जिनके आपरेशन बहादराबाद स्थित अस्पताल में किये जायेंगे। शिविर में रोगियों को आंख की बीमारियों की दवाएं भी निशुल्क वितरित की गई। बहादराबाद अस्पताल के डॉ ओ.पी. वर्मा के अतिरिक्त करन ठाकुर और प्रीति के अलावा धर्मशाला के प्रबंधक श्री लकी और प्रबंधक अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष विरमानी जी व छाबड़ा जी ने शिविर का आयोजन में भरपूर सहयोग किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिविर के सफल कार्यक्रम को देखते हुए भविष्य में भी निरंतर नेत्र शिविर का आयोजन होता रहेगा।

Next Post

प्लास्टिक मुक्त होगा कुंभः स्पर्श गंगा परिवार

हरिद्वार। स्पर्श गंगा परिवार ने भागवत परिवार और छनमन कप चेरिटेबिल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान से प्लास्टिक मुक्त 2021 कुंभ का सन्देश देते हुए जागरूकता रैली निकाली रैली का शुभारंभ किया इस दौरान भेल के जीएम एचआर आरआर शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र राठौर ने किया। आरआर शर्मा ने कहा […]

You May Like