न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कोच शोपमैन ने कहा-मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2022 के पूल बी मैच में 4-3 से मिली हार के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने कहा कि उन्हें टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद शोपमैन ने कहा, मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है क्योंकि हमने खेल में बने रहने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। दुर्भाग्य से, हमने कुछ गलतियाँ कीं और न्यूजीलैंड ने अंत में बेहतर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, इस खेल से काफी कुछ सीखने को मिला है लेकिन मैंने इसकी झलक देखी है कि हम क्या कर सकते हैं। खासकर दूसरे हाफ में हमारे प्रदर्शन ने दिखाया कि हम कुछ अच्छी हॉकी खेल सकते हैं।

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ 3-4 से मिली हार के बावजूद भारतीय टीम अपने पूल में तीसरे स्थान पर है और टीम के पास अभी भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का मौका है। भारतीय टीम 10 जुलाई को अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए स्पेन का सामना करेगी।

Next Post

शिंजो आबे पर हमले से व्यथित हूं : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विचार और प्रार्थनाएं जापान की जनता के साथ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा- “ मैं प्रिय मित्र शिंजो आबे पर हुए हमले से बहुत […]

You May Like