विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक 31 को

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर 31 अक्टूबर (सोमवार) को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस दौरान सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूर्ण रूप से तैयार है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 3 बजे बजे विधानसभा भवन सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही चर्चा वार्ता होनी है। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के बाद ही आगामी सत्र की उम्मीद जताई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गैरसैंण में भी यदि सत्र होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाएं और आवश्यक तैयारी को पूरी कर ली गई है।

गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, शहजाद सहित निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा पत्रकार और संजय डोभाल को भी आमंत्रित किया गया है।

Next Post

16 लाख 80 हजार तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम

देहरादून: चारधाम यात्रा शनै शनै समापन की ओर बढ़ रही है। चारों धामों में साढे़ तैतालीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये तथा हेमकुंट साहिब लक्ष्मण मंदिर को मिला कर तीर्थयात्रियों की यह संख्या छयालीस लाख से अधिक पहुंच गयी। इस यात्रावर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर शनिवार को […]

You May Like