धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला

News Hindi Samachar

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दो मंदिर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मां-बेटे ने फर्जी तरीके से हरिद्वार हरकी पैड़ी स्थित गौरा देवी ट्रस्ट के दो मंदिरों को बेच दिया है। आरोपी मां-बेटे ने लाखों रुपये लेकर मंदिर और अन्य संपत्ति की रजिस्ट्री कर दी। ट्रस्ट के सचिव विशाल शर्मा ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक दुर्गा नगर भूपतवाला निवासी विशाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गौरा देवी ने 11 सितंबर 1980 को गौरा देवी ट्रस्ट बनाया था। वह इस ट्रस्ट के सचिव हैं। विशाल शर्मा ने बताया कि मोहित पुरी और उसकी मां पुष्पा पुरी ने फर्जी तरीके से स्वयं को ट्रस्ट का वारिस बताते हुए हर की पैड़ी स्थित ट्रस्ट के दो मंदिरों को बेच दिया है। मंदिर की रजिस्ट्री पुजारी के नाम कर दी गई है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विशाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गौरा देवी ने 11 सितंबर 1980 को गौरा देवी ट्रस्ट बनाया था। वह इस ट्रस्ट के सचिव हैं। विशाल शर्मा ने बताया कि मां-बेटे ने मिलकर फर्जी तरीके से स्वयं को ट्रस्ट का वारिस बताते हुए हरकी पैड़ी स्थित ट्रस्ट के दो मंदिरों को बेच दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Next Post

प्रभारी मंत्री मदन कौशिक पहुंचे उधम सिंह नगर

रुद्रपुर: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री व जिला प्रभारी मदन कौशिक एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनपद के पदाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की तमाम […]

You May Like