अंकिता के हत्यारोपित पुलकित का परिवार हरिद्वार से घर छोड़कर हुआ गायब

News Hindi Samachar
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त उबाल है, लोग आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जो आरोपित होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच लोगों के विरोध और आक्रोश देखते हुए पुलकित आर्य का पूरा परिवार हरिद्वार से गायब हो गया है। अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित के परिवार के खिलाफ लगातार जनता का विरोध हरिद्वार में भी देखा जा रहा था। सोशल मीडिया पर भी परिवार को लेकर लोग तमाम तरह की अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे, जिसके बाद पुलकित के पिता, भाई और परिवार के दूसरे सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि अभी तक एसआईटी स्थानीय पुलिस उनके घर नहीं पहुंची है, लेकिन लोगों के विरोध और डर के बीच पूरा परिवार कहां हो गया है, इसका पता नहीं चल सका है। शायद पुलकित के परिवार को इस बात का डर होगा की जिस प्रकार से लोगों में गुस्सा है, उसको देखते हुए उनके घर को भी निशाना बनाया जा सकता है। ऐसे में पूरा परिवार वहां से चला गया है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी हरिद्वार में भी परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर सकती हैं। इसके साथ ही कई जगह पर तलाशी भी की जा सकती है। एसआईटी ने हरिद्वार पुलिस से पुलकित आर्य का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री रेड्डी से विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए किया अनुरोध

देहरादून: मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मिनी प्रसाद योजना एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का […]

You May Like