हथियारबंद बदमाशों ने स्टोन क्रशर कर्मचारियों को बनाया बंधक, जमकर की लूटपाट

News Hindi Samachar

हरिद्वार: जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रशर में दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश हजारों की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

क्रशर के साझीदार सतीश कुमार निवासी हिसार हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाश उनके महालक्ष्मी स्टोन क्रशर में देर करीब घुस आए। इसके बाद उन्होंने क्रशर पर मौजूद दोनों कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 25 हजार की नकदी, एलसीडी, कर्मचारियों के मोबाइल फोन व हजारों की कीमत का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि बदमाश सुबह पांच बजे तक वहां रहे और इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी की। मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लेकर शामिल हुआ युवक गिरफ्तार

देहरादून: रानीखेत के सोमनाथ ग्राउण्ड में अग्निवीर भर्ती के दौरान एक युवक के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई के दौरान […]

You May Like