आशा रानी पैन्यूली को किया गया देहरादून नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस की नई निदेशक नियुक्त 

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की पूर्व अतिरिक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली को देहरादून नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस (डीएनए डिफेंस) की नई निदेशक नियुक्त किया गया है।

पैन्यूली शिक्षा के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट करियर के साथ आई हैं, जिसमें उनका दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रति गहरा समर्पण शामिल है। उनका व्यापक अनुभव और उल्लेखनीय कार्यक्षमता हमारे संगठन को नई ऊंचाइयों और नवाचार की ओर प्रेरित करेगी।

देहरादून नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस (डीएनए डिफेंस) की टीम पैन्यूली का हार्दिक स्वागत करती है और उनके मार्गदर्शन में नई सफलताएं प्राप्त करने की आशा करती है। उनकी विशेषज्ञता और जुनून निश्चित रूप से हमारे कार्य के प्रत्येक पहलू में प्रगति और उत्कृष्टता को प्रेरित करेंगे।

Next Post

10 लाख से अधिक छात्रों की बनी अपार आईडी- डॉ. धन सिंह रावत

सरकार की ‘वन नेशन वन आईडी’ पॉलिसी से मिलेगा छात्रों को लाभ कहा, अपार आईडी रैकिंग में उत्तराखंड का देशभर में 8वां स्थान देहरादून। भारत सरकार की ‘वन नेशन वन आईडी’ योजना के तहत प्रदेशभर में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की अपार आईडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर आईडी) […]

You May Like