बहादुरी के लिए बबली को मिलेगा होमगार्ड्स डिस्क और प्रशंसा प्रमाण पत्र

News Hindi Samachar
हरिद्वार: मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगाने वाली महिला होमगार्ड बबली रानी को उसकी बहादुरी के लिए कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स द्वारा होमगार्ड्स डिस्क और प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। बबली ने भी अपनी जान की परवाह किये बिना उनके पीछे पुल से नीचे छलांग लगा दी। बबली से अपनी बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया और चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया था। बबली रानी की इस बहादुरी के लिए कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स द्वारा होमगार्ड्स डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर वीआईपी घाट के पास हाईवे पर यातायात नियंत्रण कर रही महिला होमगार्ड बबली रानी ने चोरों को पकड़ने के लिए गंगा में उस वक्त छलांग लगा दी थी जब एक मोबाइल चोरी कर भाग 7 चोर भाग रहे थे। होमगार्ड सिपाही बबली रानी ने उन्हें चेतावनी दी, किन्तु वे गंगा में छलांग लगाकर कूद गए।
Next Post

जिलाधिकारी ने ली खनन समिति की बैठक

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा एवं सहायक नदियों में उप खनिज चुगान कार्य प्रारम्भ किये जाने के दृष्टिगत जिला खनन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को उत्तराखंड वन विकास निगम हरिद्वार के अधिकारियों ने आरक्षित वन क्षेत्र की […]

You May Like