भगवानपुर पुलिस ने 24 घण्टे मे चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार किया

News Hindi Samachar

हरिद्वार। थाना भगवानपुर पर दिनांक- 14.02.2021 को वादी मुकदमा मौ0 कलीम पुत्र तसव्वर अली निवासी 727 माहीग्राम रूड़की थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखा पर्स जिसमे 5000/- रूपये व ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड तथा अन्य दुकान में रखी नगदी 4500/- रूपये चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 162/2021 धारा 454/380 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी कैमरो से फुटैज लेकर उनकी निगरानी एवं विश्लेषण किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से सुरागरसी पतारसी की गयी फलस्वरुप एक व्यक्ति मौ0 अहमद पुत्र मौ0 इसरार नि0 ग्राम सोलहपुर गाढा थाना गंगनहर रुडकी का नाम प्रकाश में आया। उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किये गये फलस्वरुप संघन चैकिंग करते हुए उक्त अभियुक्त मो0 अहमद को सत्संग भवन के पास से दिनांक 14.02.2021 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त के चुराए हुए पर्सा, डी0एल0 पैन कार्ड व 9500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे वास्ते रिमाण्ड श्रीमान सक्षम माननीय न्यायालय पेश किया गया। 24 घण्टे मे अनावरण करने पर भगवानपुर व्यापार संघ व स्थानीय जनता एवं मीडिया के द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गयी।
नाम पता अभियुक्त–
1- मौ0 अहमद पुत्र मौ0 इसरार नि0 ग्राम सोलहपुर गाढा थाना गंगनहर, रुडकी
बरामदगी माल :-
पर्स काला रंग, पैन कार्ड, डी0एल0 व 9500 रुपये
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोंमर
2- का0 549 सुरेन्द्र शर्मा
3- का0 601 कुलवीर

Next Post

पूर्वांचल उत्थान संस्थान (रजि) हरिद्वार द्वारा बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में पहली बार पूर्वांचल उत्थान संस्थान (रजि) हरिद्वार द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अवधूत मंडल आश्रम, हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार, ज्वालापुर में भव्य सरस्वती पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज के पावन सानिध्य में संतो के […]

You May Like