कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में भैरो सेना ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार: उदयपुर में हुई कन्हैया लाल नामक व्यक्ति की नृशंस हत्या के विरोध में भैरो सेना के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया को इंसाफ दिलाने के लिए हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।

रविवार भैरो सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उदयपुर राजस्थान में टेलर मास्टर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में एक दुपहिया वाहन रैली निकाली। रैली के दौरान कार्यकर्ता खुली जीप में कन्हैया लाल की फोटो लगाकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुये चौक बाजार, सर्राफा मार्केट, जामा मस्जिद, कटहरा बाजार होते हुये रेल चौकी स्थित श्री राम चौक जवालापुर पहुंचे। जहा एकत्र होकर सभी ने कन्हैया के दोषियों को फांसी की सजा कि मांग की।

उदयपुर की उक्त घटना के बाद से ही देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दू संगठनों में गहरा रोष व्याप्त है। जिसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा जिला, तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। आज रविवार को भैरो सेना द्वारा निकली गई रैली भी उसी प्रदर्शन का हिस्सा रही। रैली के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Next Post

भाजपा की बैठक में आए पदाधिकारियों को परोसा गया तेलंगाना का खास व्यंजन

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले रहे पदाधिकारियों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं। दो दिवसीय इस बैठक के अंतिम दिन तेलंगाना का खास भोजन परोसा गया। हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित इस बैठक में शिरकत करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]

You May Like