ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा

News Hindi Samachar
हरिद्वार: भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुभाष गढ़, दिनारपुर, अलीपुर आदि गांव में पहुंचने पर विधायक रवि बहादुर के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सुभाष गढ़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पिछले चार दिनों से यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ है। एक तरफ राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और दूसरी तरफ कार्यकर्ता गांव-गांव में यात्रा निकालकर एकता का संदेश दे रहे हैं। यात्रा की सफलता से भाजपा बौखलाई हुई है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ हरिद्वार बचाना की बात भी कांग्रेस कर रही है। यह देश सभी का है जो इसे तोड़ने की बात करेगा, उसके खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ेगी। सरकार महंगाई रोकने और रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है।
Next Post

एसडीएम के 25-30 और पद सृजन कर शीघ्र भर्ती किए जाने के सीएस ने दिए निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व वादों के तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राजस्व के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाते हुए तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि डाटा लेक के […]

You May Like