विमानन कंपनियों को मिली बड़ी राहत, एटीएफ की कीमतों में हुई कटौती

News Hindi Samachar

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। सरकार ने रविवार को विमानन कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में 4.6 प्रतिशत की कमी करने का एलान किया। हालांकि जहां सरकार ने एटीएफ की कीमतों में कटौती की है, वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की बढ़ोतरी भी की है। सरकार ने अतंरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद यह फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)की कीमतों में 4,495 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी आएगी। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 93,480 रुपये प्रति किलोलीटर हो जाएगी।

एटीएफ की कीमतें भी अलग-अलग राज्यों में लगने वाले टैक्स की वजह से भिन्न-भिन्न हैं। एटीएफ की कीमतें कम करने से दबाव से जूझ रहीं एयरलाइंस को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी क्योंकि एयरलाइंस के कुल संचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ ईंधन का खर्च है। इससे पहले सरकार ने एटीएफ की कीमतों में लगातार दो बार बढ़ोतरी की थी। एक अगस्त को विमानों के ईंधन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की और फिर एक बार फिर से 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। एटीएफ की कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में विमान के ईंधन की कीमत 87,432 प्रति किलोलीटर हो जाएगी, जो कि पहले 91,650 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

सरकार ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 39 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1691 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर हो जाएगी। एक महीने में यह कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले एक अगस्त को सरकार ने कमर्शियल एलपीजी पर 6.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। नई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1644, कोलकाता में 1802 और चेन्नई में 1855 रुपये होगी। गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों और विदेशी विनिमय दर को ध्यान में रखते हुए एटीएफ, एलपीजी की कीमतें तय की जाती हैं। ताजा बदलाव में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Next Post

युवक का गला काटकर बीच सड़क पर फेंका शव, आरोपी ने किया सरेंडर

इटावा। दिन दहाडे़ युवक का गला काटकर आरोपी ने कैंटीन से खींचकर बीच सड़क पर लाकर फेंक दिया। इससे दहशत फैल गई, कैंटीन संचालक दौड़कर जीआरपी थाने पहुंचा। उससे पहले आरोपी ने वहां पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना के ठीक आधे घंटे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा छूटी थी। कैंटीन के […]

You May Like