शादी से लौट रहे बाइक सवार की मौत, दो दोस्त घायल

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: शादी से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तेज तफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि एसटीएच में दो का उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक खस्सीभोज पत्थरचट्टा पंतनगर ऊधमसिंहनगर निवासी कैलाश सिंह कार्की (18) पुत्र बिशन सिंह बीते बुधवार को अपने दो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए सितारगंज गया था। बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। किच्छा पहुंचने पर बाइक एक स्पीड ब्रेकर और अधिक गति की वजह से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया, जहां कैलाश की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीसरे दोस्त को खतरे से बाहर बताया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कैलाश का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि बाइक कैलाश चला रहा था और हादसे के वक्त कैलाश ने हेलमेट नहीं लगाया था।
Next Post

चमोली, बद्रीनाथ और औली में हिमपात, इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक

चमोली: उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण बद्रीनाथ, औली, गोरसों सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात जारी है। चमोली जिले के 30 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। निजमुला घाटी के इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक हो गये हैं। बर्फबारी एवं बारिश के कारण […]

You May Like