ब्लॉक अध्यक्ष कनखल द्वारा पुलिया मार्ग पर डंपिंग ज़ोन हटाने की माँग

News Hindi Samachar

हरिद्वार। शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल हरिद्वार ने एक बयान जारी कर जाह्नवी डेल होटल रामदेव पुलिया मार्ग पर बना नगर निगम डंपिंग ज़ोन का विरोध करते हुए इसे तत्काल यहाँ से हटाने की माँग की है। उन्होनें कहा कि कनखल से रानीपुर मोङ जाने के दो मार्ग है जिसमें से एक होटल गंगा रिवेरा के पास है, जो हाईवे निर्माण के कारण पूरी तरह से बंद किया हुआ है और दूसरे रास्ते पर डंपिंग ज़ोन बना दिया गया है, जहाँ आते-जाते दुर्गन्ध उठतीं रहती हैं तथा जब कूडा उठाया जाता है, तो रास्ता जाम कर दिया जाता है, जिस कारण वहाँ लम्बा जाम लग जाता है। इस बारे मे MNA नगर निगम जय भारत सिंह जी को भी सूचित कर वहाँ की वीडियो और फोटो भेजे गए हैं और उनसे आशा व्यक्त की है कि वह इस ओर ध्यान देकर कनखल निवासियों को हो रही दिक्कतो को दूर कर समस्या का समाधान करे।

Next Post

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जायेः चोपड़ा

हरिद्वार। समस्त गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में फुटपाथ के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से मेला प्रशासन द्वारा हटाए जाने से मुखर, लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा व रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष कुमारी मंजुल सिंह तोमर (पिंकी) द्वारा संयुक्त रुप से लघु व्यापारी […]

You May Like