योग से शरीर, विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं :गणेश जोशी

News Hindi Samachar

देहरादून: प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने देहरादून के कौलागढ़ रोड स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज ओएनजीसी कैंपस में द्वितीय देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने योगासन भी किया।

शनिवार को मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण योग जन-जन तक पहुंचा है और लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने आज योग को विश्व के कोने कोने में पहुंचाया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार योग को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। साथ ही योग से शरीर विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं।

इस अवसर पर संयोजक डॉ सुरेंद्र प्रसाद रयाल, डॉ राकेश सेमवाल, डॉ अजय गौड़, हरीश जौहर, सीमा जौहर, ओम प्रकाश, मीनाक्षी राणा, दीपिका खंतवाल, पूनम चौहान, हर्षित शर्मा, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Next Post

नकल माफिया हाकम सिंह की संपत्ति पर जांच एजेंसियों की शुरू हुई बड़ी कार्रवाई

देहरादून: मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नकल माफिया पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने और अवैध संपत्ति का पता लगाने के लिए डीजीपी उत्तराखंड को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में डीजीपी ने एसटीएफ को नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई और अवैध संपत्ति की जांच के लिए लगाया […]

You May Like