उत्तराखंड में महंगा हुआ सपनों का घर बनाना, रेत-बजरी के दाम बढ़ेए जानिए नए रेट

News Hindi Samachar
देहरादून: आम लोगों के लिए घर बनाना महंगा होता जा रहा है। हाल ही में सरिया-सीमेंट के दाम बढ़ने के बाद अब रेत और बजरी भी महंगा हो गया है। एक हफ्ते में दोनों के दाम 30 से 35 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं। वहीं, इन दिनों सप्लाई कम होने से रेत-बजरी मिलना भी मुश्किल हो रहा है। इनके रेट में 38 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से रेत-बजरी आता है। इन दिनों लगातार बारिश के कारण नदियों से रेत-बजरी निकालने में मुश्किल हो रही है। क्रशरों में भी पहले की तुलना में कम माल पहुंच रहा है। माल कम और डिमांड ज्यादा होने से देहरादून में रेत-बजरी के दाम बढ़ गए हैं। एक हफ्ते में रेत 90 से 95 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 125 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। ऐसे ही बजरी भी 90 रुपये से 125 से 130 रुपये क्विंटल तक हो गई है। कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि बरसात के कारण रेत बजरी की क्राइसिस है, जिस कारण मूल्य बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम खुल जाने के बाद रेट कम होने की उम्मीद है। सरिया-सीमेंट के दाम स्थिर:- नगर में फिलहाल सरिया और सीमेंट के दाम स्थित हैं। हालांकि इनमें एक महीने पहले ही इजाफा हुआ था। बहरहाल, सरिया सात हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं, सीमेंट के दाम 480 रुपये प्रति बैग हैं।
Next Post

पत्नी मायके से नहीं लौटी तो ससुरालियों पर चला दी दनादन गोलियां, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

विकासनगर: पत्नी पर जानलेवा हमला करने मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। विकासनगर पुलिस ने मामले में जांच की और आरोपी सुंदरपाल और उसके भाई कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ सुंदरपाल ने पूरी कहानी बताई। ससुराल जाकर पत्नी पर गोलियां चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके […]

You May Like