कैबिनेट मंत्री ने श्यामपुर से मंशा देवी फाटक पर आरओबी और अन्य के निर्माण कार्यों की ली जानकारी

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाइवे के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने उनकी ओर से किये जा रहे श्यामपुर से मंशा देवी फाटक पर आरओबी, ढालवाला से खारास्त्रोत तक टनल और नटराज में वायडक्ट के निर्माण की जानकारी ली।

बैठक के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में पर्यटक, तीर्थयात्रियों की आमद लगातार बढ़ रही है, इसके चलते जाम की समस्या से स्थानीय सहित पर्यटकों, तीर्थयात्रियों को गुजरना पड़ता है। रेल के आवागमन के चलते फाटक पर और भी भयावह स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों की मांग पर बाइपास मार्ग पर फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड को बनाने को लेकर उनकी ओर से प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर इस परियोजना का सर्वे, डिजाइन तैयार है और ड्राफ्ट व डीपीआर भी तैयार है। इसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु रिजनल आफिस भेजा जाएगा। वहां से भारत सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अग्रेसर स्वीकृति मिलते ही इस परियोजना का काम शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत दो आरओबी बनाया जाना है। पहला आरओबी श्यामपुर फाटक पर, जो बंगाली नाला पुल के पहले से रेलवे लाइन के ऊपर से होता हुआ श्यामपुर की और हाइवे पर उतरेगा।

मंत्री अग्रवाल ने बताया कि दूसरा आरओबी मनसा देवी फाटक पर बनाया जाना है। जिसको दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के कुछ आगे से शुरू होकर वीरभद्र स्टेशन से योग नगरी और ऋषिकेश को आने वाली रेल लाइनों के ऊपर से होता हुआ मनसा देवी तिराहे से आगे बाईपास मार्ग पर जोड़ा जाएगा। ने बताया कि नटराज चौक पर एक वायडक्ट का भी निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि ढालवाला से खारास्रोत तक टनल का निर्माण किया जाना है।

Next Post

सरकार का तवांग मामले पर संसद में बयान, रक्षामंत्री ने भारतीय सैनिकों की पीठ थपथपाई

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 09 दिसंबर को चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प को लेकर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान दिया। रक्षा मंत्री ने भारतीय सैनिकों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सैनिकों ने पीएलए […]

You May Like