कैबिनेट मंत्री ने की भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

News Hindi Samachar

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हरिद्वार शहर में अग्रसेन घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मदन कौशिक ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में प्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय वाजपेयी जी के प्रयासों का परिणाम है कि लम्बे समय से चले आ रहे उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की दिशा में संघर्ष सार्थक सिद्ध हुआ और अलग राज्य का सपना साकार हुआ।

Next Post

प्रधानमंत्री द्वारा पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत नई किस्त का हस्तांतरण

हरिद्वार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज टी0वी0 चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत नौ करोड़ किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की नई किस्त का हस्तांतरण किया। यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त है। इस अवसर पर वर्चुअल […]

You May Like