ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में गिरी, बच्चे सहित तीन घायल

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के पास बने पुल से एक कार गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार की सुबह गूलर के पास बने पुल से एक वैगनआर कार गहरी खाई में गिर गई है। इस पर एडिशनल एसआई सुरेश प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर गहरी खाई से तीनों घायलों को बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। घायलों में अमित 32 वर्षीय पुत्र रोहतास, 33 वर्षीय अम्बिका पत्नी अमित, 3 वर्षीय दिव्यांश पुत्र अमित निवासी अमर कॉलोनी गोकुलपुरी, ईस्ट दिल्ली शामिल हैं। एसडीआरएफ टीम में हिमांशु, तरुण, मुकेश, पैरामीडिक्स विनोद गैरोला शामिल थे।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती

You May Like