दिल्ली के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरीए बाल.बाल बचे

News Hindi Samachar

नैनीताल: मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बल्दियाखान के पास दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी सैलानियों की कार 200 मीटर खाई में गिर गई।

गनीमत रही कि इतनी अधिक गहराई में कार गिरने के बावजूद कार में सवार दो युवा महिलाओं और दो पुरुष सैलानियों को अधिक चोटें नहीं आईं। बचाव कार्यों में तल्लीताल व ज्योलीकोट चौकी पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने योगदान दिया।

तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि चारों घायलों को खाई से निकालकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। चारों खतरे से बाहर बताए गए हैं। इधर, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया कि चारों को मरहम-पट्टी के बाद घर भेज दिया गया है।

Next Post

फूलों की घाटी को भी मानसून का इंतजार, बिन बरसात फूलों की कई प्रजातियां नहीं खिली

देहरादून: विश्व धरोहर फूलों की घाटी का दीदार करने के लिए देश-विदेश के प्रकृति प्रेमी और पर्यटक लालायित रहते हैं लेकिन इस बार फूलों की घाटी को इंद्रदेव के बरसने का इंतजार है। विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान इस वर्ष 1 जून को पर्यटकों के लिए खोल दी […]

You May Like