चमोली के बल्लभ नवानी हुए डीआईजीए पदोन्नति पर ननिहाल जोशीमठ में मनी खुशियां

News Hindi Samachar

जोशीमठ: चमोली जनपद के मलगुड़-आदिबद्री के मूल निवासी बल्लभ प्रसाद नवानी शर्मा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेंं डीआईजी पद पर पदोन्नति मिली है। इससे उनके ननिहाल डाडो-जोशीमठ के निवासियों ने भी खुशी का इजहार किया है।

डीआईजी बल्लभ प्रसाद नवानी स्व.पीताम्बर दत्त नवानी और शांभवी देवी नवानी सती के सुपुत्र हैं। माता शांभवी सती परिवार डाडो से है।

बल्लभ नवानी शर्मा वर्ष 1992 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर राजपत्रित अधिकारी नियुक्त हुए। जम्मू -कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न प्रान्तों में 29 वर्षों की कठिन सेवा के बाद वे डीआईजी पद पर पदोन्नत हुए हैं। बल्लभ नवानी के पिता स्व. पिताम्बर दत्त नवानी भी भारतीय सेना में सेवारत रहे हैं।

बल्लभ नवानी के डीआईजी बनने पर ननिहाल डाडो और जोशीमठ के राकेश चन्द्र सती, आदित्य भूषण सती, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष उमेश सती, डॉ महेश सती, आईबी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी जेपी नौटियाल, पालिका सभासद अमित सती, पूर्व सभासद सुभाष डिमरी व हर्षबर्धन भट्ट आदि ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Next Post

क्रास वोटिंग पर कांग्रेस सख्त, अध्यक्ष-बोले ऐसे लोगों की जरूरत नहीं

देहरादून: कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की पार्टी में जरुरत नहीं है। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होना पार्टी के लिए सुखद नहीं है। पार्टी जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अगला कदम उठाएगी। राष्ट्रपति चुनाव में […]

You May Like