मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचम राष्ट्रीय ई-चिंतन सत्र’ में किया प्रतिभाग

News Hindi Samachar

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ‘पंचम राष्ट्रीय ई-चिंतन सत्र’ में प्रतिभाग किया।

इस वर्चुअल चिंतन सत्र में विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ‘हमारी विदेश नीति और उपलब्धियाँ’ विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने भारत की क्षमताओं को पहचाना है और माना भी है।

उन्होंने कहा कि भारत की छवि अब सशक्त राष्ट्र की बनी है जो न केवल स्वाभिमान के साथ अपनी सुरक्षा में सक्षम है बल्कि अन्य देशों की मदद को भी तत्पर है। कोविड के दौरान भारत की छवि स्वयं के साथ दुनिया का ख्याल रखने वाले देश की बनी है।

Next Post

राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हेलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हेलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होंने आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न होने पर हेलीकॉप्टर का उपयोग निर्धारित किराया 3,000/व्यक्ति […]

You May Like