कोविड टीकाकरण कैम्प का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति निरंतर अपनी पैनी निगाह रखते हैं। साथ ही विभाग को भी सचेत रखने के लिए उनका प्रयास भी लगातार चलता रहता है। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने एक कैंप में कोरोना टीकाकरण के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत भी की। सचिवालय में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उपस्थित थीं।

Next Post

शातिर चोर गिरफ्तार, दूध की गाड़ी चलाता था

देहरादून: बारिश के मौसम में चोरों की मौज हो रही है। एक शातिर चोर ने एक ही रात में दूध की दो डेरियों से क़रीब तीन लाख कैश चोरी कर लिया। ये दोनों चोरियां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को हुई थी, जिनका पुलिस ने खुलासा कर दिया। […]

You May Like