मुख्यमंत्री धामी ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हल्द्वानी में 2000 करोड़ रुपये की लागत से चल रही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर निगम के मेयर समेत सभी अधिकारी और कुमाऊं कमिश्नर मौजूद रहे। सीएम ने विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी को लेकर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि अब 2000 करोड़ से नहीं बल्कि 2200 करोड़ की लागत से हल्द्वानी शहर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर विकास कार्यों में तेजी ला रही है, जिससे आमजन को सुविधा मिल सके। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश द्वारा समीक्षा बैठक का बहिष्कार किए जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस पूरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा। विपक्ष के विधायक भी विकास कार्य में हमारे सहयोगी बनें, इसको लेकर हमने सभी विधायकों से 10-10 प्रस्ताव मांगे हैं और उत्तराखंड के विकास के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर कार्य करेंगे।
Next Post

पश्चिमी टेक्सास में आए भूकंप का सैन एंटोनियो तक असर

क्सास: युक्त राज्य अमेरिका में पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तान में आए भूकंप के झटके सैकड़ों मील दूर सैन एंटोनियो में भी महसूस किए गए। यूनिवर्सिटी हेल्थ की राबर्ट बी.ग्रीन ऐतिहासिक इमारत को भी भूकंप की वजह से नुकसान पहुंचा है। इसे असुरक्षित माना गया है। भूकंप बुधवार को न्यू मैक्सिको […]

You May Like