मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस मंथन-चुनौतियाँ एवं समाधान’ थीम अन्तर्गत “पुलिस सप्ताह” का किया शुभारम्भ

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में आज गुरुवारको ‘उत्तराखण्ड पुलिस मंथन-चुनौतियाँ एवं समाधान’ थीम अन्तर्गत “पुलिस सप्ताह” का शुभारम्भ हुआ, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हुए। पुलिस सप्ताह के शुभारम्भ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित : देहरादून में ‘उत्तराखण्ड पुलिस मंथन-चुनौतियाँ एवं समाधान’ थीम अन्तर्गत “पुलिस सप्ताह” का शुभारम्भ को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- कई बार नए अधिकारी अपने सीनियर से नहीं मिल पाते। इस तरह के कार्यक्रम में सभी से मिलने का अवसर मिलता है। कई बार बहुत सारे प्रकरण आते हैंए जब फ़ाइल नीचे से चलती है और ऊपर से भी आसानी से आगे बढ़ जाती है। समाधानए सरलीकरण में यह कारगर साबित होता है।
हमारा प्रयास जीरो क्राइम : हमारी पुलिसिंग अच्छी हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए। हमारा राज्य पर्यटन आधारित है, जहां बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से आते हैं। हमारा प्रयास जीरो क्राइम का होना चाहिए। मुख्यमंत्री के संबोधन की बातें:
  • हमारी पुलिस का नारा मित्र पुलिस है लेकिन ये अच्छे लोगों के लिए है। जो गुंडे-बदमाश है उनके दिल में हमारा खौफ भी होना चाहिए। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • वेरिफिकेशन ड्राइव एक-दो बार चली, लेकिन फिर बंद हो गयी। ये सब बंद नहीं होनी चाहिए। इस तरह के तमाम मामलों की हमें नियमित मॉनिटरिंग करनी है। अवांछित तत्व हमारी देवभूमि में न आने पाएं ये भी हमें सुनिश्चित करना है। पुलिस एक बहुत बड़ी व्यवस्था है।
  • साइबर क्राइम में अभी हमको और काम करने की आवश्यकता है। हमारी फोर्स का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। अभी मैं महार रेजिमेंट सागर गया। मैंने वहां देखा कि फौज के जो जनरल आए थे, वे अपने अधीनस्थ के साथ बहुत अच्छी तरह से व्यवहार कर रहे थे।
Next Post

PL 2023 Auction : इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन को आईपीएल नीलामी में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद 

लंदन:  इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन को उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में उनको अच्छी कीमत पर खरीदा जाएगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स और अन्य खिलाड़ियों के ‘ब्रैकेट’ में होने से उनकी संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। […]

You May Like