मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ली अहम बैठक, ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े दिए ये निर्देश

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंंड में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सभी मानकों का भली भांति परीक्षण किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से भी ड्राइविंग टेस्ट पैरामीटर में कोई व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई निर्देश दिए है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को जन सुविधा, परिवहन सेवाओं एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल करने और उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से कुछ बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य में शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को राजस्व वृद्धि की ओर भी ध्यान देना होगा। जनता को ऑनलाईन सुविधाएं सुलभता से मिले इस दिशा में अधिक प्रयास किये जाएं। वही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें रोकने के लिए विभाग स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है, इसकी पूरी रूपरेखा बनाई जाए। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सभी मानकों का भली भांति परीक्षण किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से भी ड्राइविंग टेस्ट पैरामीटर में कोई व्यवस्था की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहनों की फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जहां पर वाहनों के फिटनेस टेस्ट हो रही है, उन स्थानों पर सी.सी.टी.वी कैमरों की पूरी व्यवस्था हो।
Next Post

फिनलैंड, स्वीडन ने एक साथ नाटो में शामिल होने का संकल्प लिया

हेलसिंकी: फिनलैंड और स्वीडन के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीके स्वीडन के नव-निर्वाचित प्रधान मंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और उनके मेजबान और फिनिश समकक्ष सना मारिन द्वारा हेलसिंकी में आयोजित वार्ता के एजेंडे में सबसे ऊपर है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों ने शुक्रवार को फिनलैंड और […]

You May Like